महिलाओं की ख्वाहिश होती है कि उनके बाल लंबे और सीधे हों. पिछले कुछ समय से बालों में स्ट्रेटनिंग करने का ट्रेंड बढ़ गया है. स्ट्रेट हेयर न सिर्फ ट्रेडिशनल आउटफिट्स पर बल्कि वेस्टर्न वियर पर भी काफी कूल लुक देते हैं.
महिलाएं इसके लिए या तो पार्लर का रूख करती हैं या फिर अपने बालों को स्ट्रेट करने के लिए स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करती हैं. यह एक हीट स्टाइलिंग टूल है, जो बालों को स्ट्रेट करने के साथ-साथ उसे डैमेज भी करता है. ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से बालों को नुकसान पहुंचाएं बिना घर बैठे बालों को स्ट्रेट किया जा सकता हैं. आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में…
हॉट ऑयल
हॉट ऑयल लगाने से बाल मजबूत और घने बनते हैं. इसके साथ ही अगर आप हर रोज बालों में गर्म तेल लगाती हैं तो इससे आपके बाल बहुत जल्दी सीधे हो जाएंगे. बालों में हॉट ऑयल लगाने से बालों की ऐंठन और कर्ल सीधा होता है. आप बालों में नारियल तेल, जैतून का तेल या फिर बादाम का तेल गर्म करके लगा सकती हैं. इसके लिए तेल को हल्का गर्म करके लगाएं और हल्के हाथों से करीब 15 से 20 मिनट तक मसाज करें. इसके बाद बालों में कंघी करें और बाद में हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें. करीब आधे घंटे बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कर लें. इसके बाद हल्के गीले बालों में कंघी कर लें.
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी त्वचा और बालों के लिए एक बेहतरीन पैक है. बालों को स्ट्रेट करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में अंडे का सफेद भाग मिलाएं. अब इसमें एक चम्मच चावल का आटा डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पैक को अपने बालों में ऊपर से नीचे की तरफ लगाएं. उसके बाद बड़े वाले कंधे से बालों की कंघी करें और 1 घंटे तक ऐसे ही रहने दें और फिर इसे धो लें. धोने के बाद इस पर दूध का स्प्रे करें. 15 मिनट के बाद फिर से धो लें. यह प्रक्रिया दो-तीन बार करने के बाद ही आपको रिजल्ट दिखना शुरू हो जाएगा.
कोकोनेट मिल्क
बालों को नैचुरली स्ट्रेट करने के लिए कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल भी बहुत फायदेमंद माना जाता है. कोकोनट मिल्क से बालों को पोषण मिलता है और यह बालों को मुलायम और चमकदार भी बनाता है. इसके लिए एक कटोरी में कोकोनट मिल्क लें और इसमें नींबू के रस की कुछ बूदें मिला लें. अब इस कटोरी को कुछ घंटों के लिए फ्रिज में रख दें. इसके बाद कटोरी को फ्रिज से निकालें और और जमी हुई क्रीम से बालों पर करीब 20 मिनट तक मसाज करें. अब हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें और 30 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कर लें. जब बाल हल्के
एलोवेरा
एलोवेरा में मौजूद कई तरह के एंजाइम बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए जिम्मेदार होते हैं. अगर आपको अपने बाल नेचुरली स्ट्रेट करने हैं तो बालों में एलोवेरा जैल के साथ ऑलिव ऑयल और चंदन के तेल की कुछ बूंदें मिलाकर लगाएं. इसके लिए आधा कप एलोवेरा जेल और ऑलिव ऑयल आपस में मिला लें. इस मिक्सचर से बालों पर अच्छी तरह मसाज कर लें. हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें. बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कीजिए. उसके बाद जब बाल हल्के गीले हो तभी कंघी कर लीजिए.
ऑलिव ऑयल और अंडा
अंडा भी बालों को मजबूत और चमकदार बनाने के लिए बहुत फायदेमंद है. अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है जो बालों को पोषण देकर उन्हें घना और चमकदार बनाता है. अंडे में ऑलिव ऑयल मिलाकर लगाने लगाने से बालों को मॉइश्चर मिलता है और बाल स्ट्रेट भी होते हैं. इसके लिए एक कटोरी में अंडे लें और इसमें ऑलिव ऑयल मिलाकर फेंट लें. इस मिश्रण को अपने बालों की जड़ों और बालों पर लगा लें. इसके बाद बालों में कंघी कर लें. अब हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें. इसके बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ लें. जब बाल हल्के गीले हो तो कंघी कर लीजिए.
दूध और शहद
दूध और शहद में मौजूद केराटिन और प्रोटीन के पोषक तत्व बालों को नेचुरली स्ट्रेट करने में मदद करते हैं. दूध और शहद का हेयर मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में 1 चम्मच शहद और 1 कप दूध डालकर अच्छे से मिलाएं. इस मिश्रण को बनाने के बाद एक स्प्रे बोतल में इसे डालें. दूध और शहद के मिश्रण को बालों पर लगाने से पहले बालों को शैंपू से धो लें. फिर इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं. इसे अपने बालों में 5 से 10 मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद बालों को बिना शैम्पू के नॉर्मल पानी से धो लें. कुछ ही सप्ताह में आपको बालों पर शहद और दूध का असर दिखने लगेगा.
केला और पपीता
केला और पपीता का मिश्रण आपके बालों को नरिश और कंडीशन करता है. 1 पका हुआ केला और 1 पका हुआ पपीता का टुकड़ा लें और इन्हें अच्छे से मैश कर लें. कोई लंप्स नहीं रहने चाहिए. आप चाहें तो इसे मिक्सी में भी ब्लेंड कर सकती हैं. इस मिश्रण को अपने बालों में अच्छे से लगाएं. इसे लगाने के बाद बालों में कंघी करें. फिर शॉवर कैप से सिर को ढक लें. इस हेयर मास्क को अपने बालों में करीब 45 मिनट तक लगा रहने दें. या फिर जब तक यह अच्छे से सूख न जाए. अब अपने बालों को सल्फेट-फ्री शैंपू से धोएं. इस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में 1 बार करें. आप पाएंगी कि आपके बाल सीधे होने लगे हैं.