Raipur News: तेज रफ्तार ट्रक दुकान में घुसा, चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौत
Raipur Crime News: राजधानी रायपुर के पिरदा क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे एक दुकान में जा घुसा। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन ट्रक की चपेट में आने से तीन मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस हादसे में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
दरअसल, यह मामला पिरदा चौक का है। यहां गुरुवार सुबह एक ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे एक दुकान में घुस गया। जिस कारण दुकानदार का काफी नुकसान हो गया। गनीमत यह रही कि हादसा जिस वक्त हुआ उस समय दुकान में कोई भी मौजूद नहीं था नहीं तो काफी नुकसान हो सकता था। पुलिस के अनुसार ट्रक के तेज रफ्तार होने और उस पर से नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ है।
विधान सभा थाना पुलिस का कहना है कि पिरदा चौक में एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे दुकान में जा घुसा। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन अनियंत्रित ट्रक ने तीन मवेशियों को कुचल दिया है। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।