छत्तीसगढ़:घर में गांजा बेच रहा पार्षद पति गिरफ्तार
लखनपुर. लखनपुर पुलिस ने आदतन गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसके पास से 2 किलो 411 गांजा जब्त किया गया है. आरोपी भाजपा महिला पार्षद का पति है. जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम लगभग 6.30 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना ली लखनपुर सेंट्रल बैंक के पीछे रहने वाला रामनारायण जायसवाल घर में गांजा रखकर बिक्री कर रहा है. इस पर पुलिस टीम ने उसके घर में दबिश देकर 2 किलो 411 ग्राम गांजा जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी के खिलाफ 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया गया. यहां से उसे जेल भेज दिया गया है. आरोपी भाजपा महिला पार्षद का पति है. कार्रवाई में प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन, सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, डेविड मिंज, प्रधान आरक्षक नरेंद्र जांगड़े, आरक्षक देवेंद्र सिंह, वन्दे केरकेट्टा, राजेंद्र सिंह व जानकी प्रसाद राजवाड़े सक्रिय रहे.
गांजा व शराब की करता है तस्करी
आरोपी राजनारायण जायसवाल मादक पदार्थों का आदतन तस्कर है. उसके खिलाफ पूर्व में भी गांजा व शराब बिक्री को लेकर विभिन्न थानों में अपराध दर्ज है. वह गांजे के कारोबार का सरगना बताया जाता है. उसके द्वारा नगर सहित ग्रामीण अंचलों में भी गांजे की सप्लाई करने की भी बात आती रहती है. वहीं अंग्रेजी शराब मध्य प्रदेश से लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने के कारोबार में भी शामिल रहा है.