Raipur Crime: रायपुर में एकसाथ दो शोरूम में लाखाें की चोरी, लॉकर ही लेकर हुए फरार
Raipur Crime News: डीडी नगर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक साथ दो शोरूम में चोरी की वारदात हुई है। सरोना स्थित शुभ होंडा शोरूम और रेनॉल्ट शोरूम में चोरी हुई है। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। चोर शोरूम में रखे तिजोरी तक को लेकर फरार हो गए। पीछे से खिड़की तोड़कर चोर अंदर आए थे। शुभ होंडा शोरूम में साढ़े 3 लाख की और रेनॉल्ट कार शोरूम में 2 लाख 10 हजार की चोरी हुई है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। चोरी की जानकारी सुबह शोरूम खोलने के बाद पता चली। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना के बाद पुलिस का कहना है कि वारदात को अंजाम देने वाला बाहरी गिरोह है। पहले रेकी की गई उसके बाद चोरी की गई।
बाहर तैनात थे गार्ड :
जानकारी के अनुसार शोरूम में जब चोरी की वारदात हुई उस समय दो गार्ड तैनात थे। हैरानी की बात यह है कि दो-दो शो-रूम में चोरी की वारदात हुई और किसी को भनक नहीं लगी। पुलिस ने उनके भी पूछताछ की है।
सीसीटीवी में दिख रहे तीन चोर :
शोरूम को सीसीटीवी सामने आया है। इसमें तीन चोरी दिखाई दे रहे हैं। शुक्रवार अलसुबह 3.30 बजे के लगभग चोर अंदर घुसे। सभी ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था। चोर अंदर घुसते ही पहले सीसीटीवी कैमरे के वायर को तोड़ने में लगे थे। इसके बाद वह पहले मैनेजर के कैबिन में प्रवेश करते हैं, और फिर तिजोरी चोरी कर ले जाते हैं।