Mirzapur News: यूपी के मिर्जापुर में अपनी ससुराल आए एक युवक के साथ कुछ ऐसा हुआ सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. युवक की पत्नी ने अपनी मां के साथ मिलकर पहले तो पति की पिटाई की. इसके बाद उसे चूल्हे की आग से जला दिया. मायके में रह रही पत्नी को लेने पहुंचे पति के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी गईं. पत्नी ने अपनी मां के साथ मिलकर पहले तो पति को लाठी-डंडों से पीटा. इतने से मन नहीं भरा तो चूल्हे की आग से जलाया, गर्म पानी भी डाला. गंभीर रूप से झुलसे पति को फिर सड़क पर फेंक दिया.
ग्रामीणों ने युवक को तड़पता हुआ देखा तो तुरंत एंबुलेंस को बुलाकर सीएचसी राजगढ़ में भर्ती करवाया. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे मिर्जापुर रेफर किया है. घटना मिर्जापुर के चिल्ह थाना क्षेत्र के चंदेल डढ़िया गांव की है. यहां के निवासी 30 वर्षीय राकेश बिंद पुत्र राधेश्याम ने सीएचसी राजगढ़ में पुलिस को बताया कि उसकी शादी लगभग 6 साल पहले भावा गांव निवासी महेंद्र की पुत्री ज्योति से हुई थी.
ट्रक चालक है राकेश, शुक्रवार को आया था घर
राकेश बाहर रहकर ट्रक चलाता है. शुक्रवार को अपने घर आया हुआ था. मायके में रह रही पत्नी ज्योति को लेने के लिए शनिवार की सुबह अपने ससुराल भावा गया. विदाई को लेकर शनिवार की शाम पति-पत्नी में झगड़ा हो गया, जिससे आक्रोशित पत्नी ने अपनी मां के साथ मिलकर अपने पति राकेश की लाठी-डंडों से पिटाई करने के बाद चूल्हे में जल रही आग व गर्म पानी से अपने पति को कमर व पेट में गंभीर रूप से जला दिया. पति राकेश किसी तरह वहां से जान बचाकर भाग निकला.