राष्ट्रीयधर्म एवं साहित्य
बाबा बागेश्वर ने क्यों कहा शेरवानी तैयार रखो

नई दिल्ली. धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों राजस्थान के अलवर में हैं. बाबा बागेश्वर की कथा में तमाम दलों के नेता समेत हजारों लोगों की भीड़ पहुंची. कथा में उन्होंने हिंदू राष्ट्र और सनातन के मुद्दे पर भी बोला. कथा के बाद पत्रकारों ने धीरेंद्र शास्त्री से पूछा कि आप शादी कब कर रहे हैं? राजस्थान में जब पत्रकारों ने धीरेंद्र शास्त्री से शादी वाला सवाल पूछा तब वो मुस्कुराने लगे. मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा कि शेरवानी तैयार रखो. इसके अलावा उन्होंने हिंदू राष्ट्र पर भी एक बयान दिया.