किसने कहा- भाजपा तीसरी बार सत्ता में आई तो देश खतरे में

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को चेतावनी दी कि अगर भाजपा तीसरी बार सत्ता में आती है तो देश ‘निश्चित तौर पर खतरे में पड़ जाएगा और उसके बाद अफसोस करने का कोई तुक नहीं होगा. भाजपा शासित केंद्र सरकार के साथ आरएसएस पर हमला करते हुए विजयन ने आरोप लगाया कि वे देश की विविधिता को नष्ट करने और राष्ट्र को धर्म के आधार पर निर्मित करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि धर्म, जाति और नस्ल से परे प्रत्येक व्यक्ति कानून के समान संरक्षण का अधिकारी है। लेकिन इसे देश में बदला जा रहा है. इन सब ने अल्पसंख्यक समुदायों में भय और आशंका पैदा की है.
देश को इस तथ्य का एहसास हो गया है और जनता की राय है कि इस खतरे से बचना होगा. इसलिए, धर्मनिरपेक्ष सोच वाले समूहों और लोगों का एकीकृत मोर्चा बनाया गया और सुनिश्चित किया जा रहा है कि वह (भाजपा ) तीसरी बार सत्ता में न आए.