रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगते ही बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 64 नाम हैं. इससे पहले बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे. बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में कई सांसदों को टिकट दिए हैं. बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को भी चुनाव मैदान में उतार दिया है. उन्हें लोरमी विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. वहीं, पूर्व सीएम रमन सिंह को राजनांदगांव से चुनाव मैदान में उतारा गया है.
बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में ओपी चौधरी को भी मौका दिया है. ओपी चौधरी आईएएस थे. कलेक्टर की नौकरी छोड़कर वे बीजेपी में शामिल हुए थे. वहीं, केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह को भी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया गया है.
किस सीट से किसे दिया टिकट
भरतपुर-सोनहत (अजजा)- रेणुका सिंह, सांसद
मनेंद्रगढ़- श्याम बिहारी जयसवाल
बैकुंठपुर- भैयालाल राजवाड़े
सामरी (अजजा)- उधेश्वरी पैकरा
सीतापुर (अजजा)- राम कुमार टोप्पो
जशपुर (अजजा)- रायमुनि भगत
कुनकुरी (अजजा)- विष्णु देव साय
पत्थलगांव (अजजा)- गोमती साय, सांसद
लैलूंगा (अजजा)- सुनीति सत्यानंद राठिया
रायगढ़- ओ.पी. चौधरी, (पूर्व आईएएस)
सारंगढ़ (अजा)- शिवकुमारी चौहान
रामपुर (अजजा)- ननकीराम कंवर
कटघोरा- प्रेमचन्द्र पटेल
पाली – तानाखार (अजजा)- रामदयाल उइके
कोटा- प्रबल प्रताप सिंह जूदेव
लोरमी- रूण साव, सांसद
मुंगेली (अजा)- पुन्नूलाल मोहले
तखतपुर- धर्मजीत सिंह
बिल्हा- धरमलाल कौशिक
बिलासपुर- अमर अग्रवाल
मस्तूरी (अजा)- कृष्णमूर्ति बंदी
अकलतरा- सौरभ सिंह
जांजगीर-चाम्पा- नारायण प्रसाद चंदेल
सक्ती- खिलावन साहू
चंद्रपुर- बहू रानी संयोगिता सिंह जूदेव
जैजैपुर- कृष्णकान्त चन्द्र
पामगढ़ (अजा)- संतोष लहरे
बसना- संपत अग्रवाल
महासमुंद- योगेश्वर राजू सिन्हा
बिलाईगढ़ (अजा)- डॉ. दिनेशलाल जागड़े
बलोदा बाज़ार- टंकराम वर्मा
भाटापारा- शिवरतन शर्मा
धरसीवा- अनु शर्मा