प्रयागराज . माफिया अतीक अहमद के चौथे और पांचवें नंबर के बेटों को बाल कल्याण समिति की रिपोर्ट पर सोमवार शाम बालगृह (राजरूपपुर) से उनकी बुआ के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने सुरक्षा के साथ दोनों भाइयों को उनकी बुआ के घर तक पहुंचाया.
उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस को लावारिस हालत में मिले अतीक के दोनों बेटों को पिछले सात महीने से बाल संप्रेक्षण गृह (बालक) में रखा गया था. अतीक की बहन ने अपनी सुपुर्दगी में लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट में रिट दाखिल की थी. चौथे नंबर का अहजम पांच अक्तूबर को 18 साल का हो गया है. उसकी हटवा में रहने वाली बुआ परवीन अहमद कुरैशी ने सुपुर्दगी मांगी थी. दोनों को बाल गृह से मुक्त करने का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. 10 अक्तूबर को सुनवाई से पहले सोमवार को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश मिश्र और चार अन्य सदस्यों ने बैठक की.