
रायपुर. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान और भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, चुनाव आयोग ने चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है. छत्तीसगढ़ की जनता चुनाव की तारीखों की प्रतीक्षा कर रही थी. छत्तीसगढ़ की जनता और भाजपा परिवर्तन के लिए तैयार है.
उन्होंने कहा, भाजपा ने पहली सूची में 21 प्रत्याशियों का ऐलान किया था. आज 64 प्रत्याशियों का ऐलान भाजपा ने किया है. कुल मिलाकर 90 में से 85 विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. और कांग्रेस से बड़ी बढ़त बना ली है.
85 प्रत्याशियों में कुल मिलाकर आदिवासी समाज से 30 प्रत्याशी मैदान में होंगे, 10 प्रत्याशी अनुसूचित जाति से हैं, 31 प्रत्याशी पिछड़ा वर्ग से हैं और सूची में अब तक 14 महिलाओं को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया गया है. 43 ऐसे प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है जो पहली बार भाजपा के चुनाव चिन्ह पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. 50 वर्ष से कम आयु के 34 युवा प्रत्याशी हैं. भाजपा की सूची में एक तरफ जहां बड़े पैमाने पर युवा और नए प्रत्याशी हैं, वहीं अनुभवी और दिग्गज नेताओं को भी पार्टी ने मैदान में उतारा है. साव ने कहा, निश्चित रूप से आज छत्तीसगढ़ में जो स्थितियां हैं, जो दुर्दशा राज्य की कांग्रेस की सरकार ने की है, प्रदेश को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया है, अपराध का गढ़ बना दिया है, माफिया का गढ़ बना दिया है, धर्मांतरण का गढ़ बना दिया है, विकास को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया है. धोखा देने का काम किया है. ऐसे में आज यह चुनाव छत्तीसगढ़ को बचाने का चुनाव है. परिवर्तन की हवा चल रही है. छत्तीसगढ़ की जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है.