नई दिल्ली . कांग्रेस पांच राज्यों के विधानसभा और वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में जातीय गणना को बड़ा मुद्दा बनाएगी. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह देश के भविष्य के लिए जरूरी है.
राहुल ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से जातीय गणना पर सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में भी जातीय गणना कराई जाएगी. इसके बाद आर्थिक स्थिति का आकलन करने के लिए आर्थिक सर्वेक्षण भी कराया जाएगा. करीब चार घंटे तक चली सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से जातीय गणना कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सरकार पर जातीय गणना कराने का दबाव बनाएगी. सरकार ऐसा करने में विफल रहती है, तो उसे सत्ता से हट जाना चाहिए, क्योंकि देश जातीय गणना चाहता है. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जातीय गणना का समर्थन किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जातीय गणना को अहम करार देते हुए भाजपा पर मौन रहने का आरोप लगाया.
महिला आरक्षण तत्काल लागू हो कांग्रेस कार्यसमिति ने प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिला आरक्षण को फौरन लागू करने की मांग की है. पार्टी की मांग है कि महिला आरक्षण में ओबीसी महिलाओं की हिस्सेदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए. प्रस्ताव में जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा गया.