
रायपुर. कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशियों की सूची पर तंज कसा है. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने पत्रकारवार्ता में कहा, भाजपा में जिन नामों को लेकर सिर-फुटौव्वल मची थी, उन्हें ही प्रत्याशी बनाया है. यह सूची जब लीक हुई थी, तब भाजपा के सारे अनुशासन के दावे खोखले साबित हो गए थे. पोस्टर फाड़े गए, भाजपा कार्यालय में प्रदर्शन हुआ. उन्हीं सारे नामों को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है. दूसरी सूची से साफ है कि भाजपा ने घिसे-पिटे चेहरों पर दांव लगाया. प्रत्याशी चयन के लिए कार्यकर्ताओं से रायशुमारी नहीं की गई. क्षेत्र में बाहरी प्रत्याशियों को थोपा गया है.
दिल्ली के नेता, छत्तीसगढ़ के बड़े नेताओं और कार्यकताओं को अपमानित कर रहे हैं, जिसके कारण प्रत्याशी घोषित होने के बाद भाजपा में बगावत देखने को मिल रही है.