
अगर आप भी व्हाट्सऐप का इस्तेमाल आईफोन में करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, कंपनी ने आईओएस यूजर के लिए वॉट्सऐप चैनल बनाने की सुविधा पेश की है. व्हाट्सऐप के हर अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट वेबीटाइंफो की एक रिपोर्ट यह जानकारी सामने आई है.
बता दें कि व्हाट्सऐप पर चैनल फीचर नया है. इस फीचर के साथ वे यूजर जिनकी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अच्छी फैन-फॉलोइंग रही है, वे व्हाट्सऐप पर भी उनसे जुड़ सकते हैं. व्हाटसऐप चैनल बनाने के लिए सबसे पहले ऐप में आपको अपडेट्स पर टैप पर आना होगा. यहां स्टेटस के नीचे चैनल्स का विक्लप नजर आएगा. इस साथ एक प्लस का आइकन भी नजर आएगा. इस पर टैप करना होगा. अब यहां क्रिएट चैनल पर टैप करके दिए गए निर्देशों के अनुसार चैनल बनाना होगा.