
Chhattisgarh News: रायपुर. विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर प्रदेश भाजपा की मांग पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को बस्तर संभाग के 24 भाजपा नेताओं को एक्स श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है. इस आशय का आदेश गत 6 अक्टूबर 2023 को केंद्रीय गृह विभाग के अवर सचिव आर कुमार के हस्ताक्षर से जारी हुआ .जारी आदेश में बीजापुर जिले से श्रीनिवास मुदलियार, कमलेश मंडावी, लव कुमार रायडू, फूलचंद गागड़ा, घासीराम नाग, जगार लक्षमिया, संजय लुक्कर, किरण देव, सुधीर पांडेय शामिल है. इसके अलावा दंतेवाड़ा जिला से मनीष सुराना, रामु नेताम, कमला नाग, जश्वीर नेगी, संतोष गुप्ता, कामो कुंजाम, सत्यजीत सिंह, कुलदीप ठाकुर, सोमदु कोर्राम, धीरेंद्र प्रताप सिंह को एक्स श्रेणी की सुरक्षा रहेगी. इसी के साथ सुकमा और कोंडागांव जिले से धनीराम बारसे, संजय सोढ़ी व जश्केतु उसेंडी, देवलाल दुग्गा और भरत मटियारा को भी एक्स कैटेगिरी की सुरक्षा देने का फैसला हुआ है.
मालूम हो कि बस्तर संभाग नक्सल प्रभावित क्षेत्र है और गत दिनों एक जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष को नक्सलियों की धमकी भी मिल चुकी है. इसकी जानकारी भाजपा के प्रदेश नेताओं को मिली थी और उन्होंने पदाधिकारी को अंडर ग्राउंड रहने की समझाइश दी थी . उसके बाद से ही प्रदेश भाजपा ने खास नेताओं को सुरक्षा मुहैया कराने की गृह मंत्रालय से मांग की थी, जिसमे 24 को सुरक्षा दे दी गई है. आने वाले समय मे और कई भाजपा नेताओं को सुरक्षा दिए जाने की प्रक्रिया चल रही है. खासकर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के अलावा चुनाव प्रबंधन में जुटे नेता इसमें शामिल हो सकते हैं.