अन्य खबर

महंगे iPhone पर भी नहीं रहा भरोसा! चलते चलते खुद ही स्विच ऑफ हो रहे हैं

एक महीने पहले एपल ने अपनी लेटेस्ट आईफोन सीरीज को लॉन्च किया था. इस सीरीज में 4 डिवाइस शामिल हैं. बता दें कि कंपनी ने अपने लेटेस्ट iOS को भी पेश किया है. मगर एपल यूजर्स की समस्या ऐसी है, जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. iOS 17 अपडेट करने की वजह से आईफोन यूजर्स को काफी परेशानी हो रही है. एक सबसे बड़ी समस्या ये निकली है कि अपडेट के बाद आईफोन अपने आप बंद हो जा रहा है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दावा किया उनका आईफोन रात में चलते-चलते बंद हो गया. उन्होंने पहले कभी आईफोन के साथ ऐसा होते नहीं देखा कि ये खुद ही स्विच ऑफ हो जाए.

अपने आप स्विच ऑफ हो रहे हैं iPhonesएक नई iPhone समस्या सामने आई है , जिसकी शिकायत कुछ यूजर्स ने अपने Reddit पर पोस्ट शेयर करके की है. MacRumors की एक रिपोर्ट में पता चला है कि यह समस्या केवल एक नहीं बल्कि कई यूजर्स के साथ हो रही है.एक यूजर ने बताया कि उनके अलार्म भी बंद नहीं हुए. इतना ही एक ही रात में कई iPhone बंद हो गए, और अलार्म के निर्धारित समय पर बंद न होने के पीछे यही कारण हो सकता है. इस iPhone यूजर्स के लिए अलार्म बजने से ठीक एक मिनट पहले यह वापस चालू हो गया.

रात में हुआ स्विच-ऑफ9to5Mac की रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 15 Pro Max रात में खुद स्विच ऑफ हो गया. ये मॉडल iOS 17.0.3 वर्जन पर अपडेट किया गया है. इस बात को कंफर्म करने के लिए यूजर ने बैटरी का डेटा चेक किया. इसमें पता चला कि आधी रात से रात 3 बजे के बीच आईफोन बंद रहा. दिलचस्प बात ये है कि ऐसा केवल आईफोन 15 प्रो मैक्स से साथ नहीं हो रहा है. दूसरे आईफोन मॉडल्स के साथ भी यही समस्या आ रही है.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button