भारत में आर्थिक माहौल बहुत अच्छा विश्व बैंक

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि भारत में बृहद आर्थिक माहौल ‘बहुत अच्छा’ है. उन्होंने कहा कि अधिक वृद्धि हासिल करने के लिए और अधिक संरचनात्मक सुधार करने की जरूरत है. आईएमएफ ने कहा कि भारत राजकोषीय रूप से अनुशासित है और केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति को नियंत्रण में लाने के लिए तेजी से आगे बढ़ा है.
आईएमएफ के एशिया-प्रशांत विभाग के निदेशक कृष्णा श्रीनिवासन ने एशिया-प्रशांत पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में यह बातें कहीं. श्रीनिवासन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हालांकि भारत ने डिजिटलीकरण और सार्वजनिक बुनियादी ढांचा निर्माण में काफी प्रगति की है, लेकिन आगे चलकर कारोबारी माहौल और निवेशकों के विश्वास को बेहतर बनाने के लिए और सुधार की जरूरत पड़ेगी. श्रीनिवासन ने कहा कि भारत के केंद्रीय बैंक ने महंगाई कम करने के लिए तेजी से काम किया है.
वहीं, आईएमएफ ने 2023-24 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया है, जो अप्रैल के बाद दूसरा संशोधन है.