Zomato Share Price: निवेशकों हो रहे मालामाल, रॉकेट बन गया शेयर, जानिए डिटेल
Zomato Share Price: पिछले कई दिनों से शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान के साथ हो रही है. लेकिन एक शेयर लगातार रॉकेट की तरह ऊपर जा रहा है. हम बात कर रहे हैं जोमैटो की. पिछले काफी समय से जोमैटो शेयर अपने इश्यू प्राइस से नीचे कारोबार कर रहा है, लेकिन 6 महीने के अंदर इसमें 106 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. आप इस शेयर पर छोटी अवधि के लिए नजर रख सकते हैं। आइए बताते हैं स्टॉप लॉस के साथ टारगेट प्राइस क्या हो सकता है।
शेयर लगातार मजबूत हो रहा है
कल के स्टॉक की बात करें तो यह 1.23 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। आखिरी कीमत 111.20 रुपये थी. आईपीओ की बात करें तो शेयर 116 रुपये पर लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 76 रुपये था. यानी प्रीमियम 40 रुपये था. लेकिन उसके बाद से शेयर लगातार गिरता रहा और सबसे निचले भाव 44.35 रुपये पर आ गया. लेकिन अब पिछले 6 महीनों में इसमें शानदार ग्रोथ देखने को मिली है.
ये है एक्सपर्ट की राय
जानकारों की बात करें तो वे इस शेयर के 160 रुपये तक जाने की बात कर रहे हैं. अब तक इसका उच्चतम स्तर 153 रहा है. यानी अगर यह 160 तक गया तो यह अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देगा. इसे शॉर्ट टर्म यानी 6 महीने के लिए खरीदा जा सकता है।
आख़िर विकास के पीछे कारण क्या है?
इसके पीछे की वजह जोमैटो की पॉलिसी को बताया जा रहा है. पिछले कई महीनों में जोमैटो ने अपना काम और भी स्मूथ कर लिया है. साथ ही लिस्टिंग के मामले में भी यह एकमात्र ऑनलाइन कंपनी है। इससे कंपनी को फायदा भी हो रहा है.