व्यापार
Share Market IPO News: बाजार में पैसा कमाने का अच्छा मौका, आ रहे हैं ये आईपीओ, पैसा रखें तैयार !

Share Market IPO News: पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि डीमैट अकाउंट खोलने की संख्या बढ़ती जा रही है। यानी युवा अब शेयर बाजार की ओर रुख कर रहे हैं. क्योंकि यहां जोखिम के साथ-साथ मुनाफा भी बहुत है. इसलिए आज हम आपको उन 3 आईपीओ के बारे में बताएंगे, जो आने वाले समय में आपको मोटी कमाई दिला सकते हैं। पिछले कुछ समय से आईपीओ की बाढ़ आ गई है। कुछ को छोड़कर ज्यादातर कंपनियां अच्छा मुनाफा कमा रही हैं।
- राजगोर कैस्टर डेरिवेटिव्स
राजगोर कैस्टर डेरिवेटिव्स एक एसएमई कंपनी है। यह आईपीओ कल यानी 17 अक्टूबर को आने वाला है. जिसके लिए आप 20 अक्टूबर तक खरीदारी कर सकते हैं। कंपनी की प्लानिंग की बात करें तो कंपनी इस आईपीओ से 47.81 करोड़ रुपये कमाना चाहती है। प्राइस बैंड 50 रुपये के आसपास रह सकता है। - आईआरएम एनर्जी आईपीओ
अगले IPO का नाम IRM एनर्जी है. यह आपके लिए 18 अक्टूबर से उपलब्ध होगा. साथ ही इसे 20 अक्टूबर तक लिया जा सकता है. इसका प्राइस बैंड 500 रुपये के आसपास हो सकता है। कंपनी इसके जरिए 545.40 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह 31 अक्टूबर को BSE पर लिस्ट हो सकता है. - वुमनकार्ट आईपीओ
अगला आईपीओ वुमनकार्ट का है. वुमनकार्ट भी एक SME कंपनी है। वुमनकार्ट आईपीओ को आप आज से 18 अक्टूबर तक खरीद सकते हैं। कंपनी की इस आईपीओ से 9.56 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसके लिए प्राइस बैंड 86 रुपये प्रति शेयर है।