क्या टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदा होता है आपका मोबाइल फोन ? यहां जानें क्या है सच्चाई

हमारी ज़िंदगी में पिछले एक दशक में मोबाइल फोन ने अपनी जगह इतनी अहम बना ली है कि लोगों के हाथ में हर वक्त आप फोन देख सकते हैं. चाहे कहीं घूमने जाना हो, खाना बनाना हो, घर में हों या फिर सोने से पहले, फोन हमेशा ही हाथों में चिपका ही रहता है. ऐसे में क्या आपने कभी ये सोचा है कि हर वक्त आपके हाथ में रहने वाले फोन में कितने बैक्टीरिया रहते हैं? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं चौंकाने वाली सच्चाई.
वैज्ञानिकों ने मोबाइल फोन को गंदा करने वाले रोगाणुओं की तीन नई प्रजातियों की खोज की है. ये रोगाणु हमारे मोबाइल फोन पर फलते-फुलते हैं. पश्चिमी देशों की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्सर मोबाइल फोन टॉयलेट की सीटों से भी ज्यादा गंदे होते हैं. वहीं, कुछ स्मार्ट फोन को घातक दवा रोधी बैक्टीरिया का ठिकाना माना जाता है.
खतरनाक हो सकती है ये आदत
रिसर्च में बताया है कि ये आदते बहुत ही खतरनाक साबित हो सकती हैं और यह यूजर्स की तबियत भी खराब कर सकती हैं. दरअसल, याहू लाइफ यूके के साथ बातचीत के दौरान इंफेक्शन कंट्रोल स्पेशलिस्ट Dr. Hugh Hayden ने बताया है कि फोन पर टॉयलेट सीट से 10 गुणा ज्यादा बैक्टेरिया आ सकते हैं.
फोन पर कब तक जिंदा रहते हैं बैक्टेरिया
Yahoo Like UK रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर बैक्टेरिया 28 दिन तक जीवित रह सकते हैं. साथ ही यह यूजर्स को खतरनाक बीमारियों से संक्रमित कर सकते हैं.
खाना खाते समय चलाते हैं फोन
दरअसल, इस दुनिया में बहुत से लोग हैं, जो खाना खाने के दौरान स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में अगर आपके फोन के डिस्प्ले पर बैक्टेरिया मौजूद हैं, तो वे आपके हाथों के सहारे पेट में जा सकते हैं. ऐसे में वे खतरनाक बैक्टेरिया बीमार भी कर सकते हैं.
कैसे साफ रख सकते हैं मोबाइल ?
इस गंदगी को दूर करने का तरीका भी बताया गया है और कहा गया है कि अगर अपने फोन को डिसइंफेक्टेंट वाइप से काफ किया जाए, तो इससे बचा जा सकता है. हालांकि बार-बार एल्कोहॉल फोन की स्क्रीन पर रगड़ने से इसका डिस्प्ले खराब कर सकता है. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक 70 फीसदी डिसइंफेक्टेंट फोन का स्क्रीन साफ करने के लिए सुरक्षित होते हैं, ऐसे में इनसे फोन का स्क्रीन साफ करते रहना चाहिए.