अन्य खबर

Bank Fraud Alert News: इस बैंक के खाताधारक हो जाएं सावधान, वरना खाता हो जाएगा खाली

Bank Fraud Alert News: बैंकिंग सेवाओं के डिजिटल होने से लोगों का काम आसान हो गया है। कई ऐसे काम जिनके लिए पहले लोगों को बैंक ब्रांच जाना पड़ता था, वो अब घर बैठे चुटकियों में हो जाएंगे. हालांकि, इसके साथ ही खतरे भी बढ़ गए हैं. डिजिटल बैंकिंग फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सबसे खतरनाक बात तो यह है कि शातिर अपराधी भोले-भाले लोगों से उनकी मेहनत की कमाई और बचत ठगने के लिए लगातार नए-नए तरीके अपनाते हैं। निजी क्षेत्र के ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को ऐसे ही एक नए तरीके के बारे में आगाह किया है.

बैंक ने ईमेल अलर्ट भेजाICICI बैंक ने इस बार अपने सभी ग्राहकों को ईमेल के जरिए अलर्ट किया है. ग्राहकों को भेजे गए ईमेल में बैंक ने बताया है कि अपराधी खुद को बैंक कर्मचारी बताकर लोगों से ठगी कर रहे हैं. बैंक ने ग्राहकों को आगाह किया है कि अपराधी बैंक कर्मचारी या अधिकारी बनकर उनसे संपर्क कर सकते हैं और संवेदनशील जानकारी मांग सकते हैं. अगर आप उनके साथ जानकारी साझा करने की गलती करते हैं तो आप तुरंत ठगे जाते हैं.

आईसीआईसीआई बैंक के मुताबिक, धोखाधड़ी करने वाले अपराधी आपसे निजी या संवेदनशील जानकारी मांग सकते हैं, जो कोई भी बैंक कर्मचारी ग्राहक से कभी नहीं मांगता। ईमेल में ग्राहकों को बताया गया है कि अपनी मेहनत की कमाई बचाने के लिए क्या सावधानियां बरतनी होंगी.

एक गलती तुम्हें महंगी पड़ेगीईमेल में कहा गया है कि अपनी मेहनत की कमाई गंवाने के लिए सिर्फ एक गलती आपको महंगी पड़ सकती है, यानी कि बैंक कर्मचारी बनकर आपको कॉल करने वाले अपराधी को आप जानकारी दे देते हैं. आपके पास ऐसे कॉल आ सकते हैं, जिनमें सामने वाला व्यक्ति खुद को बैंक कर्मचारी बताएगा। आपका विश्वास जीतने के लिए वह आपको अपना नाम और कर्मचारी आईडी भी बता सकता है। आपको विश्वास में लेने के बाद वह आपसे ओटीपी, सीवीवी, कार्ड नंबर, पासवर्ड जैसी जानकारी मांग सकता है।

इस तरह के झांसे दिए जा सकते हैंआपको धोखा देने के लिए, आपसे कहा जा सकता है कि आपका क्रेडिट कार्ड अपग्रेड के लिए योग्य है। इसके बाद क्रेडिट कार्ड को अपग्रेड करने और क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिए आपसे कार्ड नंबर, सीवीवी और ओटीपी मांगा जा सकता है। जैसे ही आप उन्हें ये सब बताएंगे, वो आपका कार्ड फ्री कर देंगे. इसलिए कभी भी कोई भी निजी या संवेदनशील जानकारी किसी के साथ साझा न करें।

इस प्रकार रिपोर्ट करेंबैंक कभी भी आपसे ऐसी जानकारी नहीं मांगता. बैंक आपसे कभी भी किसी अन्य बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए नहीं कहता है। यदि आपके पास कभी ऐसी जानकारी मांगने वाला कोई संदिग्ध कॉल आए तो आपको तुरंत नेशनल साइबर क्राइम को इसकी सूचना देनी चाहिए। इसके लिए आप उनकी वेबसाइट cybercrime.gov.in पर जा सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सकते हैं।

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button