नई दिल्ली,। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने रविवार को आरोप लगाया कि भाजपा उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
महुआ मोइत्रा ने संसद में पैसों के बदले सवाल पूछने से जुड़े कथित मामले में लोकसभा आचार समिति के सामने पेश होने के कुछ दिन बाद यह आरोप लगाया। सोशल मीडिया मंच एक्स पर जारी पोस्ट में उन्होंने दोहराया कि आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर ने दो नवंबर को सुनवाई के दौरान उनसे घटिया और अप्रासंगिक सवाल पूछे।
अडानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो’
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ ने कहा, मैं यह जानकर कांप रही हूं कि भाजपा मेरे खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने की तैयारी कर रही है। उनका स्वागत है, बस इतना जान लीजिए कि इससे पहले कि सीबीआई और ईडी सवाल करें कि मेरे पास कितने जोड़े जूते हैं, उन्हें एक लाख 30 हजार करोड़ के कोयला घोटाले के सिलसिले में अडानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करनी होगी।