Diwali 2023 Home Loan Offers: इस दिवाली आपके सपने होंगे पूरे, कई बैंक दे रहे धमाकेदार ऑफर्स, फटाफट चेक करिए़ डिटेल

Diwali 2023 Home Loan Offers: भारत में इस समय त्योहारों का मौसम चल रहा है। अगले कुछ दिनों में धनतेरस, दिवाली, भाई दूज और छठ जैसे कई त्योहार मनाए जाएंगे. इस दौरान लोग जमकर घर और कारें खरीदते हैं। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई बड़े बैंक अपने ग्राहकों के लिए होम लोन पर तगड़े ऑफर लेकर आते हैं।
आज हम आपको ऐसे ही कुछ बैंकों के बारे में बता रहे हैं। इसमें भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे बैंकों के नाम शामिल हैं। इन सभी बैंकों ने दिवाली 2023 में होम लोन पर फेस्टिव ऑफर शुरू किए हैं। जानिए इन ऑफर्स के बारे में-
एसबीआई होम लोन पर दिवाली ऑफर
धनतेरस और दिवाली के मौके पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक खास फेस्टिवल ऑफर लेकर आया है. यह विशेष ऑफर 1 सितंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 के बीच वैध है।
एसबीआई इस विशेष अभियान (एसबीआई फेस्टिव होम लोन ऑफर) के जरिए ग्राहकों को ब्याज दरों पर भारी छूट दे रहा है। ग्राहकों को क्रेडिट स्कोर के हिसाब से अधिकतम 0.65 फीसदी यानी 65 बेसिस प्वाइंट तक की छूट का फायदा मिल रहा है.
पंजाब नेशनल बैंक के होम लोन पर दिवाली ऑफर
पंजाब नेशनल बैंक भी अपने ग्राहकों को होम लोन पर तगड़े ऑफर (PNB Festive Home Loanffers) दे रहा है. अगर आप इस धनतेरस और दिवाली पर बैंक से होम लोन लेते हैं तो बैंक 8.40 फीसदी की शुरुआती दर पर होम लोन दे रहा है. इसके साथ ही बैंक प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन पर भी किसी तरह का चार्ज नहीं ले रहा है.
होम लोन पाने के लिए आप पीएनबी की वेबसाइट https://digihome.pnb.co.in/pnb/hl/ पर जा सकते हैं। इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 1800 1800/1800 2021 पर कॉल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन पर दिवाली ऑफर
बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिवाली के मौके पर ‘फीलिंग ऑफ फेस्टिवल विद बीओबी’ नाम से एक विशेष अभियान शुरू किया है। यह अभियान 31 दिसंबर 2023 तक वैध है। इस फेस्टिवल ऑफर के जरिए ग्राहकों को 8.40 फीसदी की शुरुआती दर पर होम लोन ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही बैंक ग्राहकों से जीरो प्रोसेसिंग फीस भी वसूल रहा है.