
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजग के शासनकाल में आतंकवाद और नक्सलवाद पर प्रभावी तरीके से नकेल कसी गई है. उन्होंने महादेव सट्टेबाजी ऐप के कथित घोटाले को लेकर कहा कि जांच एजेंसियां इस मामले में सच सामने लाकर रहेंगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में चुनावी सभा के दौरान कहा कि हाल ही में महादेव सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है. इस कथित घोटाले की चर्चा देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी हो रही है. इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर भी आरोप लगे हैं. जांच एजेंसियां इसकी छानबीन कर रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इस बात की गारंटी देते हैं कि महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी होगा. कोई कितना ही बड़ा नाम क्यों न हो, भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को जेल जाना होगा.
सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, वर्ष 2014 में केंद्र में सत्ता परिवर्तन के बाद देश में आतंकी और नक्सली हमलों की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है. केंद्र सरकार ने इस तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए ठोस नीति तैयार की है. आतंक व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ाने के साथ रणनीतिक तौर पर प्रभावी योजनाएं लागू की गई . उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार के प्रयासों से छत्तीसगढ़ का बड़ा इलाका नक्सली गतिविधियों से मुक्त हुआ है. लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार नक्सलियों से निपटने के लिए कोई असरदार योजना तैयार नहीं कर पाई.
मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस जब सत्ता में आती है तो आतंकियों और नक्सलियों के हौसले बुलंद हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो नक्सली हिंसा पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाएगा.