तारा सुतारिया का आदर जैन से हो गया है ब्रेकअप!

बॉलीवुड के गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ऐक्ट्रेस तारा सुतारिया ने अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने आदर जैन संग ब्रेकअप की पुष्टि कर दी है. बीते कुछ दिनों से तारा का नाम ऐक्टर कार्तिक आर्यन से जुड़ रहा है. इन अफवाहों के बीच उन्होंने कहा, ‘मैं किसी रिलेशनशिप में नहीं हूं.’ गौरतलब है कि तारा और आदर एक-दूसरे कई सालों से डेट कर रहे थे. आदर की फैमिली फोटोज भी तारा होती थीं. आदर जैन, राज कपूर के नाती हैं. वो राज कपूर की बेटी रीमा जैन के बेटे हैं. उन्होंने और तारा सुतारिया ने कई साल तक डेट करने के बाद 2020 में अपने रिश्ते पर पब्लिकली मुहर लगाई थी. कपूर खानदान में होने वाले जश्न में भी तारा शामिल होने लगी थीं.
लेकिन अब उनका ये रिश्ता खत्म हो चुका है. पिछली बार एक विलेन रिटर्न्स मूवी में नजर आईं तारा सुतारिया ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया. पिछले दिनों तारा को कार्तिक आर्यन के साथ देखा गया था जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि तारा और कार्तिक डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने इस बारे में कभी कुछ नहीं कहा है.