दुनिया में पहली बार आंख का प्रत्यारोपण

दुनिया की पहली आंख प्रत्यारोपण सर्जरी अमेरिका के न्यूयॉर्क में की गई. डॉक्टरों की टीम ने पहली बार चेहरे सर्जरी के दौरान किसी इंसान की पूरी आंख को बदली है. यह ऑपरेशन करीब 21 घंटे चला. करीब 140 डॉक्टरों ने मिलकर यह सर्जरी की. इससे पहले डॉक्टर अब तक सिर्फ कॉर्निया प्रत्यारोपण करते आए हैं.
एनवाईयू लैंगोन हेल्थ के निदेशक डॉ. एडुआर्डो रोड्रिग्ज ने बताया कि मरीज की आंख की रेटिना में खून का प्रवाह हो रहा है. इसके जरिये ही आंख दिमाग को तस्वीरें भेजती है.
जिस व्यक्ति की आंख का प्रत्यारोपण किया गया, उसका नाम एरोन जेम्स (45 वर्ष) है. वह बिजली कंपनी में कार्यरत थे. उन्हें 2021 में 7200 वोल्ट का करंट लगा था. इससे उनके शरीर का बायां हिस्सा, नाक, मुंह और बायीं आंख बुरी तरह प्रभावित हुई थी. सर्जरी के दौरान उनके आधे चेहरे को बदला गया और बाईं आंख को हटाकर दूसरी आंख लगाई गई.