Hollywood film on life of Elon Musk: एलन मस्क की जिंदगी पर बनेगी हॉलीवुड मूवी, जानिए कौन करेंगे डायरेक्ट ?

Hollywood film on life of Elon Musk: टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की जिंदगी पर बायोपिक बनेगी. इस बायोपिक का निर्देशन ‘ब्लैक स्वान’ के निर्देशक और ऑस्कर नॉमिनी डैरेन एरोनोफ़्स्की करेंगे। न्यूयॉर्क के फिल्म स्टूडियो A24 ने बायोपिक बनाने के अधिकार जीत लिए हैं।
A24 स्टूडियोज़ ने पहले ‘द व्हेल’ के लिए एरोनोफ़्स्की के साथ काम किया था। इस फिल्म में ब्रेंडन फ्रेजर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. मस्क ने यह भी पुष्टि की है कि उन पर एक बायोपिक बनाई जाएगी। उन्होंने लिखा- खुशी है, डैरेन यह बायोपिक कर रहे हैं, वह बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं।
सितंबर में एलन मस्क की जीवनी आई थी
लेखक वाल्टर इसाकसन ने इसी साल सितंबर में एलन मस्क के जीवन पर एक जीवनी लिखी है. अब इसी जीवनी पर आधारित ये बायोपिक बनाई जाएगी. इससे पहले 2015 में इसाकसन की एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स पर लिखी किताब पर फिल्म बनी थी. इसमें आयरिश एक्टर माइकल फेसबेंडर ने स्टीव जॉब्स की भूमिका निभाई थी.
अब जानिए एलन मस्क के बारे में…
टेस्ला: नवीकरणीय ऊर्जा उद्योग में गेम-चेंजिंग कंपनी
टेस्ला इंक अपनी नवीन प्रौद्योगिकी के साथ नवीकरणीय ऊर्जा उद्योग में गेम-चेंजिंग कंपनी है। टेस्ला ने इलेक्ट्रिक वाहनों से लेकर बैटरी तकनीक, सौर ऊर्जा और ऊर्जा भंडारण तक कई उत्पाद विकसित किए हैं, जिन्होंने दुनिया को अधिक टिकाऊ भविष्य की ओर ले जाने में मदद की है। एलन मस्क ने इसकी स्थापना साल 2003 में की थी. आज इस कंपनी का मार्केट कैप 62 लाख करोड़ रुपये है. मस्क भारत में भी टेस्ला कार लॉन्च करने जा रहे हैं.
स्पेसएक्स: पुन: प्रयोज्य रॉकेट के माध्यम से अंतरिक्ष क्षेत्र में बदलाव आया
2002 में एलन मस्क ने स्पेस-एक्स कंपनी बनाई। स्पेस-एक्स ने तब इतिहास रच दिया जब कंपनी ने 31 मई 2020 को दुनिया का पहला निजी मानव मिशन लॉन्च किया। इस मिशन के तहत दो अंतरिक्ष यात्री – रॉबर्ट बेनकेन और डगलस हर्ले अंतरिक्ष में गए। करीब 63 दिन तक अंतरिक्ष में रहने के बाद ये दोनों धरती पर लौटे. मस्क की कंपनी ने पुन: प्रयोज्य रॉकेट तकनीक विकसित करके उपग्रह प्रक्षेपण और अन्य अंतरिक्ष अभियानों को सस्ता बना दिया है।