
अरबपति गौतम सिंघानिया ने सोमवार को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पत्नी नवाज से अलग होने की घोषणा की. वस्त्रत्त् एवं परिधान समूह रेमंड लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) गौतम सिंघानिया ने आठ साल के प्रेम संबंध के बाद 1999 में सॉलिसिटर नादर मोदी की बेटी नवाज से शादी की थी.
गौतम सिंघानिया ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर घोषणा करते हुए कहा कि यह पहले जैसी दिवाली नहीं है. सिंघानिया ने कहा, एक जोड़े के रूप में 32 साल साथ रहे, माता-पिता के रूप में आगे बढ़े और हमेशा एक-दूसरे की ताकत बने रहे, हम प्रतिबद्धता, संकल्प और वश्विास के साथ आगे बढ़े और साथ ही हमारे जीवन में दो सबसे खूबसूरत चीजें भी आई.