रांची की गीता भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम में चयनित

रांची. रांची की गीता महतो का चयन भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट टीम में किया गया है. भारत तथा नेपाल के बीच 11 से 15 दिसंबर तक मुंबई में पांच टी20 मैच की सीरीज होगी. इसके पहले मैच के लिए क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (सीएबीआई) ने सोमवार को टीम घोषित की.
गीता राज्य की पहली महिला तथा तीसरी अंतरराष्ट्रीय ब्लाइंड क्रिकेटर बनी हैं. इससे पहले रांची के ही गोलू कुमार व सुजीत मुंडा का चयन भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट में हुआ था.
गीता महतो बल्लेबाजी करती हैं. उनका चयन बी 3 कटेगरी में हुआ है. इसमें खिलाड़ी पूर्ण दृष्टिहीन नहीं होता, थोड़ा देख सकता है.
सीरीज की तैयारी के लिए 20 नवंबर से एसोसिएशन के द्वारा तैयारी कैंप लगाया जाएगा. गीता महतो 2019 से झारखंड की ब्लाइंड टीम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. वह अंतर राज्य प्रतियोगिता में झारखंड की कप्तान रह चुकी हैं. गीता के नाम कई उपलब्धियां हैं. राज्य के खेलप्रेमियों ने गीता को बधाई दी है.