
व्हाट्सऐप पर प्राइवेट चैट को हाइड करने के लिए नया सीक्रेड कोड फीचर आने वाला है। इस फीचर से यूजर सीक्रेट चैट को एक्सेस कर सकेंगे। व्हाट्सऐप यूजर को सेटिंग्स ऑप्शन में नया चैट लॉक सेटिंग्स विकल्प मिलेगा।
हाइड लॉक चैट का टॉगल ऑन होने पर सीक्रेट कोड वाली चैट्स आपकी चैट विंडो से हाइड हो जाएंगी। इन चैट को एक्सेस करने के लिए सीक्रेट कोड डालना होगा। चैट के टॉप पर सर्च बार में सीक्रेट कोड डालना होगा, जिसके बाद हाइड चैट आप देख सकेंगे।