रामलला मंदिर के हर भाग में एक खास संदेश

अयोध्या. रामलला के निर्माणाधीन दिव्य मंदिर का निर्माण आधुनिक तकनीक के साथ भारतीय स्थापत्य कला एवं मूर्ति कला विज्ञान का बेजोड़ नमूना सामने आ रहा है. राम मंदिर के हर भाग के निर्माण का एक निश्चित उद्देश्य है तो उसमें अलग संदेश भी निहित है.
इसी के चलते श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने देश की लगभग हर क्षेत्र के विशेषज्ञों अथवा महारथ एजेंसियों को निर्माण की जिम्मेदारियां सौंपी है. इसी शृंखला में निर्माणाधीन मंडपों में भित्तिचित्रों के निर्माण का अपना अलग विज्ञान है. मूर्तियों के निर्माण में आकार, अलंकरण का विशेष ख्याल राम मंदिर में मूर्ति कला का हुनर दिखा रहे मूर्तिकार युवराज सिंह राठौर बताते हैं कि आइकोनोग्राफी के जरिए मूर्तियों को उत्कीर्ण करने में परंपरागत तरीके का अध्ययन कर मंदिर की वास्तुकला के अनुसार निर्माण किया जाता है.
उन्होंने बताया कि इन मूर्तियों के निर्माण में आकार प्रकार का विशेष ध्यान रखना पड़ता है जिससे मूर्तियों के चित्र, अलंकरण (आर्नामेंटेशन) व लालित्य (ग्रेस) को ठीक रखा जा सके. उन्होंने बताया कि हर मंडप की अलग-अलग संरचना में मूर्तियों के निर्माण का भी अलग-अलग तरीका है जिसके अनुसार मूर्तियों का निर्माण किया जाता है. इन मूर्तियों की मुद्राएं भी निर्धारित है जैसे अभंग मुद्रा, द्विभंग व त्रिभंग मुद्रा.
मंदिर केवल पूजा का स्थान नहीं बल्कि विद्यालय भी है राम मंदिर निर्माण के प्रभारी गोपाल राव बताते हैं कि सृष्टि के नियामक तत्वों में देवी-देवताओं का प्रमुख स्थान है. वह अलग-अलग मंडपों का प्रतिनिधित्व करते हैं. मंगल मूर्ति गणपति नृत्य मंडप तो संकटमोचन हनुमान जी रंगमंडप व प्रभु राम स्वयं गूढ़ी का मंडप का प्रतिनिधित्व करते हैं.
श्रीराम को घर मिला, कृष्ण को भी मिलेगा कमलनयन
बलरामपुर. अयोध्या धाम के मणीराम दास छावनी एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास जी के उत्तराधिकारी कमलनयन दास शास्त्रत्त्ी ने कहा कि 500 वर्ष इंतजार के बाद भगवान श्रीराम 22 जनवरी 2024 को भव्य एवं दिव्य मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान होंगे. यह देशवासियों के लिए सबसे सुखद क्षण होगा. कृष्ण जन्मभूमि पर शीघ्र विजय मिलेगी. महंत कमल नयन दास महराज हनुमानगढ़ी मंदिर पर आयोजित हो रहे हनुमत जयंती समारोह समापन कार्यक्रम में पहुंचे थे. वह कार्यक्रम में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे.