17 नवंबर 2023: शुक्रवार को कैसी रहेगी आपकी राशि

मेष राशि – मेष राशि के जातकों के लिए कल का दिन मिला जुला रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों के बारे में बात करें तो कल आपके ऑफिस में आपके ऊपर कार्य का बोझ बहुत अधिक हो सकता है जिसके कारण आप तनाव में आ सकते हैं परंतु आप अपने कार्य को बहुत ही लगन के साथ करेंगे. शाम के समय में आपको सर दर्द इत्यादि से परेशानी भी हो सकती है परंतु दोपहर के समय में आपका दिन अच्छा बीतेगा. आप अपने कार्य को शांति और पूरी लगन के साथ करते रहे. आपको कामयाबी अवश्य मिलेगी.
वृषभ राशि – वृषभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही शुभकारी रहेगा. कल आपके सभी अटके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं जिनको पूरा करने की आप बहुत दिनों से कोशिश कर रहे थे. कल आपके मन को कार्यों के पूरा होने से बहुत अधिक शांति मिलेगी. कल आपके परिवार में किसी प्रकार का कोई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. आपका सारा दिन उसी में व्यतीत होगा और शाम के समय में आपको थकावट भी हो सकती है. व्यापार करने वाले जातकों के बारे में बात करें तो व्यापार में कल आपको घाटा हो सकता है.
मिथुन राशि – मिथुन राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. कल आपका दिन तनाव में बीत सकता है, इसलिए आप किसी भी प्रकार के कार्य को करने से पहले अच्छी तरह से सोच विचार करले. नौकरी करने वाले जातको की बात करें तो कल आपको आपके ऑफिस में परेशानी होगी. किसी बात पर गुस्सा आ सकता है, परंतु आप अपने गुस्से को कंट्रोल में रखें. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आप अपनी सेहत के प्रति सावधान रहे. आपको सर दर्द या आंखों से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती हैं और आप बीमार हो सकते हैं. कल आप आर्थिक परेशानी से जूझ सकते हैं.
कर्क राशि – कर्क राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार में आपको आर्थिक रूप से अधिक लाभ मिल सकता है. आपका व्यापार अच्छा चलेगा और आप अपने व्यापार में मनचाही उन्नति प्राप्त कर सकते हैं. आपको आपके परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा. आप तभी अपने व्यापार में कामयाब हो सकते हैं. छात्रों की बात करें तो छात्रों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. आपका मन पढ़ाई में लगा रहेगा. आपके परिवार की सदस्य आपसे खुश रहेंगे.
सिंह राशि – सिंह राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा. कल आप अपने परिवार के साथ में बैठकर बहुत अधिक मौज मस्ती करेंगे. आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा. आपकी सेहत में पहले से अधिक सुधार रहेगा. आपको खांसी जुकाम इत्यादि थोड़ा परेशान कर सकते हैं, परंतु आप अपनी दवाइयां समय पर लेते रहें, आपका स्वास्थ्य जल्दी ही ठीक हो जाएगा. आप कल आपके घर पर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है जिससे मिलकर आप बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे. कल आप अपने मन को बहलाने के लिए फोन में कोई गेम इत्यादि भी खेल सकते हैं.
कन्या राशि – कन्या राशि के जातकों के लिए कल का दिन थोड़ा सा परेशानी से भरा रहेगा. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपका बिजनेस में नफा नुकसान लगा रहेगा, परंतु आप घबराना नहीं. किसी से कीड़ा का सामना करें क्योंकि आप फ्री माइंड होकर जितना कार्य कर सकते हैं उतना प्रेशर में आकर नहीं कर सकते हैं. आप कल मानसिक तनाव का सामना भी कर सकते हैं जिसके कारण आपका मन बहुत अधिक परेशान रहेगा. आपके जीवन साथी के साथ छोटी-छोटी बातों पर बहस हो सकती है, इसलिए आप अपनी वाणी पर संयम रखें.
तुला राशि – तुला राशि के जातकों के लिए कल का दिन अच्छा नहीं रहेगा. नौकरी करने वाले छात्रों की बात करें तो ऑफिस में आपका रिश्ता आपके प्रतिकूल रहेंगे. छात्रों के लिए कल का दिन बहुत ही अधिक मेहनत वाला रहेगा. यदि आप अपने जीवन में मेहनत करेंगे तभी आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है.अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने के लिए किसी प्रकार की फालतू और बेकार की बातें ना करें. इस महीने में आपकी सेहत में भी कुछ बराबर देखने को मिल सकती है यदि आप शेयर मार्केट सट्टा मार्केट में पैसा लगाते हैं तो आप कल थोड़ी सी सावधानी बरते, अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है.
वृश्चिक राशि – वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. आपकी सेहत की बात करें तो आपके शहर सामान्य रहेगी. आपको किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं रहेगा. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप व्यापार में कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं तो किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य ले, आपके व्यापार में घाटा हो सकता है। आपकी सेहत की बात करें तो आपको गले में इन्फेक्शन या खराब से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है, इसलिए आप किसी भी समस्या को नजर अंदाज न करें आप डॉक्टर के पास जाएं और दवाइयां लेकर खाएं.
धनु राशि – धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा ठीक-ठाक रहेगा. व्यापार करने वाले जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा सावधानी से भरा दिन रहेगा. आज आप अपने व्यापार में किसी भी प्रकार का फेर बदल ना करें नहीं तो, आपको नुकसान हो सकता है और आप किसी बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं. आप अपने क्रोध में और गुस्से में संयम रखें. किसी से भी बात करते समय अपने हदो को ना भूले. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो नौकरी करने वाले जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.
मकर राशि – मकर राशि के जातकों के लिए कल का दिन उथल पुथल रहेगा. कल आपको किसी प्रकार का शारीरिक या मानसिक कष्ट हो सकता है. आप सारा दिन तनाव महसूस करेंगे, परंतु आप अपने दिमाग को कहीं और डाइवर्ट करें तो आपका दिन ठीक रहेगा और आपको टेंशन भी कम होगी. कल आपको अपने किसी रिश्तेदार से कोई दुखद समाचार मिल सकता है जिसके कारण आप बहुत अधिक दुखी रहेंगे. सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य थोड़ा नरम रहेगा जिसके कारण आपको डॉक्टर के पास ले जाना पड़ सकता है.
कुंभ राशि – कुंभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन बहुत ही शानदार रहेगा. आपकी सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य भी बहुत अच्छा रहेगा. आपको किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं रहेगा परंतु आप अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का थोड़ा ध्यान रखें. उनको कमर दर्द या पैर दर्द से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है. आप अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें. बाहर के खाना खाने का परहेज करें. घर का ही बना खाना खाएं. अभी आपका स्वास्थ्य ठीक रह सकता है. कल आपके कार्यके चलते किसी प्रकार की यात्रा करने पड़ सकती है. यह यात्रा आपके लिए बहुत अधिक लाभकारी रहेगी. कल आप कोई नया वाहन खरीदने का प्लान बना सकते हैं.
मीन राशि – मीन राशि के जातकों के लिए कल का दिन मिला झूला रहेगा. कल शाम के समय में आप अपने दोस्तों के साथ एक हसीन शाम गुजार सकते हैं जो आपको जिंदगी भर याद रहेगी. आप अपने दोस्तों के साथ बैठकर पुरानी बातें ताजा कर सकते हैं. नौकरी करने वाले जातकों के लिए कल का दिन सामान्य रहेगा. कल आप अपने ऑफिस में फ्री माइंड रहेंगे. आपके कार्य का प्रेशर नहीं रहेगा. आप अपनी सेहत के प्रति किसी प्रकार के लापरवाही ना बरते अन्यथा, आपकी तबीयत खराब हो सकती है. आपको पेट दर्द की शिकायत है तो तुरंत ही डॉक्टर के पास जाए लापरवाही ना दिखाएं