
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव में हिंसा के बीच वोटिंग हुई। मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर रिकॉर्ड 76 फीसदी मतदान हुआ। 2018 में 75.63 वोट पड़े थे। वहीं, छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान में 70 सीटों पर 75.08 वोट पड़े।
मध्य प्रदेश में 2,533 और छत्तीसगढ़ में 958 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव आयोग ने बताया कि मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट, मंडला और डिंडोरी में दोपहर तीन बजे मतदान खत्म हो गया। हालांकि, अन्य हिस्सों में शाम छह बजे तक वोट पड़े। बालाघाट के बैहर में सबसे ज्यादा 80.38 फीसदी मतदान हुआ। नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। आयोग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के खरसिया विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 86.54 फीसदी मतदान हुआ। इसी तरह रायपुर नगर पश्चिम सीट पर सबसे कम 55.93 फीसदी मतदान हुआ।
हुआ ब्लास्ट
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में आईटीबीपी की सी-54 बटालियन मतदान कराकर पैदल लौट रही थी। इस दौरान आगे चल रहे हेड कांस्टेबल जोगेंदर सिंह नक्सलियों द्वारा बिछाई गई बारुदी सुरंग की चपेट में आकर शहीद हो गए। हालांकि बाकी सभी जवान बाल-बाल बच गए। वहीं मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की राजनगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह पर देर रात हमला हुआ। इस दौरान उनके समर्थक की हत्या कर दी गई। इंदौर के मऊ और मुरैना के दिमनी में भी मतदान के दौरान हुई झड़प में कई लोग घायल हो गए।