
अहमदाबाद. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत 12 साल बाद तीसरी बार वनडे विश्व कप खिताब जीतने का सपना लेकर उतरेगा. साथ में उतरेंगी वो करोड़ों दुआएं जो मैदान के बाहर हर प्रांत, हर शहर, हर मजहब के लोगों के दिलों से निकल रही होंगी. इस वक्त हर भारतीय की एक ही कामना है- टीम रोहित ने दिल जीत लिया, अब जहां भी जीत लो.
1.30 लाख दर्शक जुटेंगे दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में 1.30 लाख दर्शक मैच की एक-एक गेंद पर टीम इंडिया की हौसलाफजाई करेंगे. भावनाओं के इस ज्वार के बीच रोहित और उनकी सेना के लिए चुनौती भी बड़ी होगी. उत्साह बढ़ाने वालों में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स सहित कई गणमान्य मौजूद होंगे. समापन समारोह को अभूतपूर्व बनाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी गई है.
खास है मुकाबला विश्व कप फाइनल में भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की मौजूदगी ने मुकाबले को और खास बना दिया है. वर्ष 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने ही भारत को खिताबी मुकाबले में मात देकर सपना तोड़ा था. इस बार उसका बदला लेने की बारी भारत की है. ऑस्ट्रेलिया भले ही सर्वाधिक पांच बार विश्व विजेता रहा है, मगर इस बार फेवरेट टीम इंडिया है. इसका कारण है कि भारत ने अपने सभी 10 मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट में दबदबा कायम किया है. लीग मैच में वह ऑस्ट्रेलिया को हरा भी चुका है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला उसी पिच पर होगा जिस पर 14 अक्तूबर को भारत और पाक के बीच हुआ था. इसमें भारत ने जीत हासिल की थी.
एनसीआर में लाइव स्क्रीनिंग
दिल्ली-एनसीआर में विश्व कप मैच के प्रसारण के लिए कई पब और रेस्तरां में विशेष प्रबंध किए गए हैं ताकि लोग पूरे उत्साह के साथ आनंद उठा सके. दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा में कई जगहों पर बड़ी टीवी स्क्रीन लगाने से लेकर विशेष पेय पदार्थ परोसने तक की व्यवस्था है.
12 साल बाद भिड़ंत अहमदाबाद में भारत-ऑस्ट्रेलिया पिछली बार 2011 में विश्व कप क्वार्टर फाइनल में भिड़े थे. तब भारत जीता था. दोनों टीमों ने इस मैदान पर तीन मैच खेले हैं जिसमें से भारत ने दो और ऑस्ट्रेलिया ने एक जीता.
● डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड जैसे शीर्ष बल्लेबाज फॉर्म में. बड़े मैचों में कंगारुओं का प्रदर्शन चरम पर होता है.
● बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बेहद मजबूत. रोहित, विराट, राहुल सभी बल्लेबाज बढ़िया फॉर्म में. बुमराह, शमी, जडेजा सहित सभी गेंदबाज सटीक रहे हैं.
● टीम में फिलहाल कोई बड़ी कमजोरी नहीं. अगर कोई गेंदबाज नहीं चला तो टीम के पास छठे गेंदबाज के विकल्प कमजोर हैं.
● तेज गेंदबाजों में उतना पैनापन नहीं दिखाई दिया. खासकर खुद कप्तान पैट कमिंस अपनी क्षमतानुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे.
दोपहर 2 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम