केबीसी जूनियर की हॉसीट पर दिखेगा अपने छत्तीसगढ़ का विराट
भिलाई . कौन बनेगा करोड़पति जूनियर के पहले हफ्ते में एक ऐसा जीनियस बच्चा हॉट सीट पर बैठेगा, जिसके पास अमिताभ बच्चन के पूछे गए हर सवाल का जवाब पहले से ही हाजिर है. शो के होस्ट खुद अमिताभ बच्चन भी इस नायाब बच्चे के फैन हो गए हैं. ये और कोई नहीं बल्कि भिलाई के रिसाली इस्पात नगर में रहने वाला 8 वर्ष का विराट अय्यर है, जिसने केबीसी जूनियर की हॉट सीट का मुकाम हासिल कर लिया है. विराट अमिताभ के साथ 21 और 22 नवंबर को सोनी टीवी के शो केबीसी जूनियर में हॉट सीट पर बैठे नजर आएंगे. विराट निलीमा अय्यर और कल्याण विजय के पुत्र हैं.
श्री शंकराचार्य विद्यालय सेक्टर-10 में कक्षा तीसरी की पढ़ाई करने वाले विराट पहले ही टर्म में केबीसी की हॉट सीट पर पहुंच गए हैं. उनका खेल कैमरे में रिकॉर्ड हो चुका है. जिसका प्रसारण मंगलवार और बुधवार को है.
इस तरह पहुंचे केबीसी जूनियर में
विराट की इंटेलिजेंस की वजह से उसे हमेशा से ही मिरेकल चाइल्ड कहा जाता रहा है. विराट की माता निलीमा ने बताया कि सितंबर में केबीसी जूनियर के रजिस्ट्रेशन हो रहे थे. उसी वक्त विराट ने मोबाइल ऐप के जरिए सवालों के जवाब दिए और फर्स्ट राउंड में चयन हो गया. इसके बाद कॉल आया कि विराट का चयन किया गया है, ऑनलाइन ऑडिशन में शामिल होना है. विराट ने अपने घर में बैठक 24 सितंबर को ऑनलाइन ऑडिशन दिया. इसमें 20 प्रश्न पूछे गए. इसमें से 18 प्रश्नों का सही उत्तर दिया. हर प्रश्न का उत्तर देने सिर्फ 20 सेकंड का ही समय था. यह राउंड भी विराट ने संभाल लिया.