घर बैठे करें श्री ज्योतिर्लिंग जागेश्वर बाबा के दर्शन
अल्मोड़ा. जागेश्वर बाबा पर देश ही नहीं विदेशी भक्तों की भी असीम आस्था है. हर साल यहां लाखों भक्त पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं, लेकिन कुछ ही भक्तों को श्री ज्योतिर्लिंग जागेश्वर बाबा की दिव्य आरती में शामिल होने का मौका मिल पाता है. अब भक्तों का यह सपना घर बैठे पूरा हो रहा है. उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड (यूटीडीबी) सायंकालीन आरती का फेसबुक पेज के माध्यम से लाइव प्रसारण कर रहा है.
जागेश्वर धाम में आने वाले भक्त सायंकालीन आरती में बाहर से ही शामिल हो पाते हैं. मंदिर के भीतर सिर्फ मुख्य पुजारी और कुछ पुरोहित ही पूजा अर्चना करते हैं. इन दिनों जागेश्वर धाम में शाम 530 बजे से सायंकालीन नित्य पूजन और आरती का आयोजन किया जा रहा है. लोग सीधे जागेश्वर बाबा के पूजन और आरती से जुड़ सकें इसके लिए यूटीडीबी ने दस नवंबर से अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण की व्यवस्था शुरू की है. सिर्फ आठ दिनों में ही 15 हजार से अधिक लोग आरती से जुड़ रहे हैं. कइ लोग आरती को शेयर कर रहे हैं.
दिखाई जा रही पूरी प्रक्रिया भक्तों को घर बैठे ही उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड (यूटीडीबी) के आधिकारिक पेज में आरती की लाइव प्रक्रिया दिखाई जा रही है. जागेश्वर बाबा के स्नान, साज-सज्जा, पूजन, शिवार्चन के बाद आरती प्रसारित की जा रही है. इसमें सैकड़ों लोग लाइव जुड़ रहे हैं.
पुरोहितों ने जताया आभार लाइव प्रसारण की व्यवस्था शुरू होने पर मंदिर समिति और पुरोहितों में खुशी की लहर है. उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, पंडित हेमंत भट्ट, शुभम भट्ट,रमेश चंद्र भट्ट, लक्ष्मी दत्त भट्ट आदि ने आभार जताया.
ऐसे हो सकते हैं आरती में शामिल
जागेश्वर धाम में हर शाम 530 बजे से सायंकालीन आरती शुरू होगी. नित्य आरती में शामिल होने के लिए भक्त यूटीडीबी के आधिकारिक फेसबुक पेज https//facebook.com/UttarakhandTourismOfficialPage पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं. पेज फॉलो करने पर भक्तों के मोबाइल पर आरती शुरू होने से पूर्व ही नॉटिफिकेशन मिल जाएगा.
उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने शुरू की ऑनलाइन प्रसारण की व्यवस्था,सायंकालीन आरती भी सीधे देख सकेंगे श्रद्धालु