FPI का भारतीय शेयर बाजारों पर भरोसा जारी
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने इस साल यानी 2023 में भारतीय शेयर बाजारों में जोरदार वापसी की है. इस साल अब तक भारतीय शेयरों में FPI ने 1.7 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है. माना जा रहा है कि चुनौतीपूर्ण वैश्विक परिस्थितियों के बीच देश की मजबूत आर्थिक बुनियाद के चलते FPI का भारतीय बाजारों के प्रति आकर्षण बढ़ा है.
दिसंबर माह में FPI फ्लो 66,134 करोड़ रुपये रहा
वर्ष 2023 में FPI ने भारतीय बाजारों में जबर्दस्त निवेश किया है. दिसंबर माह में FPI का फ्लो 66,134 करोड़ रुपये रहा है. फिदेल फोलियो के संस्थापक किस्लय उपाध्याय ने कहा कि आगे चलकर भी FPI का प्रवाह मजबूत रहने की उम्मीद है. हालांकि, शेयरों में उनका आवंटन कुछ ‘चुनिंदा’ हो सकता है.
बॉन्ड बाजार के प्रति भी FPI का आकर्षण फिर लौटा
दिसंबर में शेयरों में भारी निवेश से पहले पिछले तीन माह में FPI का प्रवाह नकारात्मक रहा था. विजयकुमार ने कहा, ‘‘अमेरिका में बॉन्ड पर प्रतिफल में लगातार गिरावट से FPI की रणनीति में अचानक बदलाव आया है.’’ ऋण या बॉन्ड बाजार के प्रति भी FPI का आकर्षण फिर लौटा है. इस साल बॉन्ड बाजार में FPI का निवेश शुद्ध रूप से 68,663 करोड़ रुपये रहा है. अकेले दिसंबर में FPI ने बॉन्ड बाजार में 18,302 करोड़ रुपये डाले हैं. इससे पहले 2022 में FPI ने बॉन्ड बाजार से 15,910 करोड़ रुपये निकाले थे. 2021 में उन्होंने 10,359 करोड़ रुपये और 2020 में 1.05 लाख करोड़ रुपये की निकासी की थी.