₹80 वाले शेयर को खरीदने की लूट, एक्सपर्ट बोले- नए साल में बढ़ेगाा भाव
GMR एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग 59.07 फीसदी की है. वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 40.93 फीसदी की है. अब शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं.
नए साल के पहले सप्ताह में एयरपोर्ट एंड सर्विस से जुड़ी कंपनी GMR एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है. यह अनुमान चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया ने लगाया है. उन्होंने इस शेयर के लिए बाय रेटिंग दी है. इसके साथ ही शेयर के लिए टारगेट प्राइस भी तय किया है. क्या है टारगेट प्राइस
सुमीत बगाड़िया ने GMR एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर को ₹80.55 पर खरीदने की सलाह दी है. इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस ₹86 तय किया है. वहीं, शेयर के लिए स्टॉप लॉस ₹76 रखा गया है. उन्होंने कहा कि स्टॉक अपने महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है. जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर अपने टेक्नीकल चार्ट पैटर्न, मूविंग एवरेज में मजबूत परफॉर्मेंस दे रहा है. इस विश्लेषण के आधार पर हम शेयर प्राइस को ₹80.55 के करंट मार्केट प्राइस पर खरीदने की सलाह देते हैं. इसे ₹76 के स्टॉप लॉस के साथ ₹86 के टारगेट के लिए खरीदा जा सकता है.
शेयरहोल्डिंग पैटर्न क्या है
GMR एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग 59.07 फीसदी की है. वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 40.93 फीसदी की है. बता दें कि कंपनी के प्रमोटर्स में 12 इंडिविजुअल्स शामिल हैं. मल्लिकार्जुन राव गांधी इस कंपनी के प्रमुख प्रमोटर हैं.