मोदी :राष्ट्र प्रथम’ मानकर ही हर कार्य करना होगा
पीएम ने देशवासियों से वोकल फॉर लोकल को प्राथमिकता देने को कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि हम कोई भी काम करें, कोई भी फैसला लें, हमारी सबसे पहली कसौटी यही होनी चाहिए कि इससे देश का क्या लाभ होगा. ‘राष्ट्र प्रथम’ इससे बड़ा कोई मंत्र नहीं. इसी मंत्र पर चलते हुए हम भारतीय, अपने देश को विकसित और आत्मनिर्भर बनाएंगे.
आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 108वीं कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, देश विकसित भारत और आत्मनिर्भरता की भावना से ओत-प्रोत है, इस भावना एवं गति को 2024 में भी बनाए रखना है. उन्होंने कहा कि भारत की उपलब्धियां, हर भारतवासी की उपलब्धि है. हमें पंच प्राणों का ध्यान रखते हुए भारत के विकास के लिए निरंतर जुटे रहना है. मोदी ने देशवासियों को 2024 की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आप सभी 2024 में सफलताओं की नई ऊंचाई पर पहुंचे.
लोकल फॉर लोकल को प्राथमिकता दें मोदी ने दीपावली पर हुए ‘रिकार्ड कारोबार’ का उल्लेख करते हुए कहा, हर भारतीय वोकल फॉर लोकल को महत्व दे रहा है.
हैशटैग श्री राम भजन से जोड़े अपनी भावनाएं
मोदी ने अयोध्या और राम मंदिर से संबंधित अपनी भावनाएं हैशटैगश्रीरामभजन से जोड़कर सोशल मीडिया पर रखने को कहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर को लेकर पूरे देश में उत्साह और उमंग है. लोग अपनी भावनओं को अलग-अलग तरह से व्यक्त कर रहे हैं.क्या हम सभी लोग ऐसी सारी रचनाओं को एक साझा हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर रख सकते हैं.