अमरीकी एच-1बी वीजा फीस में 12% की बढ़ोतरी भारतीयों पर भी पड़ेगा असर
अमरीकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) ने एच-1 बी वीजा आवेदनों सहित कुछ श्रेणियों में वीजा आवेदन फीस को 12 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है। इसका असर भारतीयों पर भी पड़ेगा क्योंकि एच-1बी वीजा भारतीय कामगारों, विशेषतौर पर आईटी पेशेवरों के बीच काफी लोकप्रिय है।
एच-1बी वीजा आवेदनों के लिए नया शुल्क 2,33,513 रुपए (2,805 डॉलर) होगा, जबकि वर्तमान शुल्क 2,08,122 रुपए (2,500 डॉलर) है। नई फीस 26 फरवरी, 2024 से लागू होगी। यह शुल्क वृद्धि 27 दिसंबर को घोषित आई-129,140,539 और 765 आवेदनों के लिए प्रीमियम शुल्क पर भी लागू होगी। बताया गया है कि एच-1बी वीजा फीस में वृद्धि जून 2021 और जून 2023 के बीच मुद्रास्फीति के कारण हुई है। एच-1बी वीजा आवेदनों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण मार्च में शुरू होता है, इसके बाद लॉटरी प्रणाली और चयनित उम्मीदवारों के लिए अंतिम वीजा आवेदन प्रक्रिया होती है।