रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 12.20 बजे
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12.20 बजे होगी. सोमवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को कहा कि अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में राम लला की प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12.20 बजे होगी.
मीडिया से बातचीत करते हुए चंपत राय ने कहा, ‘दोपहर 12.20 बजे प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसके बाद आरती होगी, मोहल्लों और बाजारों में प्रसाद बांटा जाएगा और सूर्यास्त के बाद दीपक जलाया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘ऐसा ही अनुरोध प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया से किया है.’
उत्तरप्रदेश के अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उत्सापूर्वक तैयारियां की जा रही हैं. इस कार्यक्रम में दुनिया भर से बड़ी संख्या में लोग अयोध्या पहुंचेंगे. इसको लेकर शासन-प्रशासन और राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व्यापक तैयारियों में लगा हुआ है. भाजपा नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा कि कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा निर्मित ‘रामलला की मूर्ति’ अयोध्या के राम मंदिर की शोभा बढ़ाएगी. जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने कहा कि मूर्ति के चुनाव पर फैसला होना बाकी है.