अन्य खबर
अपाचे हेलीकॉप्टर तैनात करेगी सेना
नई दिल्ली: भारतीय सेना पश्चिमी रेगिस्तान में पाकिस्तान सीमा के पास अपनी लड़ाकू क्षमताओं को बढ़ाने जा रही है. इसके लिए सेना जोधपुर में एक सैन्य स्टेशन पर अपने छह अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर तैनात करने जा रही है.
सैन्य अधिकारियों ने बताया,‘अनुबंध में निर्धारित समय सीमा के अनुसार फरवरी-मार्च में अमेरिका से पहले हेलिकॉप्टर के हिंडन एयर बेस पर पहुंचना की उम्मीद है. इसके बाद जोधपुर के एक सैन्य स्टेशन पर तैनात किया जाएगा.’ वायु सेना के पास पश्चिमी और उत्तरी दोनों सीमाओं पर तैनात 22 अपाचे हेलीकॉप्टरों का एक बेड़ा है.