अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति का चयन
अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. उससे पहले भगवान राम की तीन में एक मूर्ति का चयन किया गया है. देश के मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई भगवान, राम, सीता और हनुमान की मूर्ति को चुना गया है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ‘X’ पर इसकी जानकारी दी है.
कैसे हुआ मूर्ति का चयन?
सूत्रों के मुताबिक, अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण और प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालने वाले ट्रस्ट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक में ये हुई है. इस दौरान अलग-अलग मूर्तिकारों द्वारा बनाए गए तीनों डिजाइनों को मेज पर रखा गया. इस दौरान 51 इंच ऊंची मूर्ति के तीन डिजाइनों को सबसे अच्छी दिव्यता के आधार पर परखा गया. ये भी देखा गया कि रामलला की तीनों मूर्ति में बच्चे वाली झलक किसमें दिख रही है. इसी आधार पर अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई मूर्ति का बोर्ड ने चयन किया. उनकी मूर्ति को सबसे ज्यादा वोट मिले. अब 22 जनवरी को मंदिर के अभिषेक के समय इसे गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा.