अन्य खबर
पांच से 10 जनवरी के बीच ट्रस्ट के सदस्यों की बैठक
अयोध्या. तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपतराय ने स्पष्ट किया है कि रामलला की मूर्ति के विषय में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने सोशल मीडिया में कुछ प्रसारित किया है, उनके स्रोत वही बता सकते हैं.
सोशल मीडिया पर क्या चल रहा, पता नहीं जयपुर के मूर्तिकार सत्यनारायण पाण्डेय ने भी कहा कि सोशल मीडिया में क्या चल रहा है, इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि हम लोगों की जानकारी में आया है कि पांच से दस जनवरी के बीच पुन ट्रस्टीज एक साथ बैठक करेंगे. इसमें निर्णय किया जाएगा.