रायपुर संभागअपराध
पुलिस ने किया गिरफ्तार बस स्टैण्ड से दो सटोरियों को
रायपुर: भाठागांव बस स्टैंड के गार्डन में बैठकर ऑनलाइन सटटा चला रहे दो आरोपियों को टिकरापारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी रेडीबुक डॉट ब्लू नाम के ऑनलाइन साइट के जरिए सटटा खिला रहे थे। टिकरापारा थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले भिलाई सुपेला निवासी साहिद रवा व मो. गुलरेज को मुखबिर की सूचना पर भाठागांव बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया है।