ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक ना करने का आग्रह
वाराणसी, जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में बुधवार को एएसआई के अधिवक्ताओं ने चार सप्ताह तक सर्वे रिपोर्ट गोपनीय रखने के लिए प्रार्थना-पत्र पेश किया.
उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर सर्वे रिपोर्ट की द्वितीय प्रतिलिपि सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट (वर्ष 1991 के मूल वाद सबंधित मामले में) को भी सौंपनी है. इसमें चार सप्ताह का समय लगेगा. तब तक रिपोर्ट सार्वजनिक न की जाए. सुनवाई के बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया. गुरुवार को आदेश सुनाया जाएगा. उधर, एएसआई के चार सप्ताह तक रिपोर्ट सार्वजनिक न करने संबंधी प्रार्थना-पत्र का हिंदू पक्ष ने विरोध किया.
एएसआई ने किया था सर्वे
एएसआई ने काशी विश्वनाथ मंदिर के बगल में स्थित ज्ञानवापी परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण किया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मस्जिद का निर्माण हिंदू मंदिर की पहले से मौजूद संरचना पर किया गया था या नहीं.