अन्य खबर
यूपी के सभी शहरों में 14 से राम मंदिर रथ निकलेंगे
अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर के शुभारम्भ व प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सिलसिले में आगामी 14 से 22 जनवरी के बीच प्रदेश के सभी नगरों में राम मंदिर रथ निकाले जाएंगे और कलश यात्राओं का आयोजन किया जाएगा.
आयोजन के बारे में प्रदेश के पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने सभी विधायकों को पत्र लिखकर सहयोग मांगा है. पर्यटन व संस्कृति मंत्री के इस पत्र के साथ प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की ओर से मण्डलायुक्तों और जिलाधिकारियों को भेजे गये पत्र की प्रति भी संलग्न की गई है.
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि जिले में वाल्मीकि रामायण में उल्लिखित भागवान श्रीराम के आदर्शों, मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जन मानस को जोड़ा जाए. मंदिरों में दीप प्रज्जवलन, दीपदान आदि हों.