शिक्षा एवं रोजगारअन्य खबर
जेईई मेन :अब वॉशरूम जाने पर फिर से होगा बायोमेट्रिक और चेकिंग
जेईई मेन 2024 की परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी, टीचर, अधिकारी या ड्यूटी पर तैनात कोई भी व्यक्ति अगर वॉशरूम ब्रेक लेगा तो वापसी पर उसकी फिर से चेकिंग होगी. उसका बायोमेट्रिक भी दोबारा होगा. इसके बाद ही वह परीक्षा हॉल में प्रवेश कर सकेगा.
एनटीए ने 24 जनवरी से शुरू होने वाली जेईई मेन परीक्षा 2024 को लेकर गाइडलाइन जारी की है. इसके मुताबिक परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों, इनविजिलेटर, टीचर्स, कर्मचारियों के लिए नियम पहले के ज्यादा सख्त होंगे.
एनटीए जेईई मेन 2024 की परीक्षा के साथ जो प्रयोग शुरू कर रहा है, वे इस साल होने वाली सीयूईटी, नीट और अन्य परीक्षाओं में भी लागू होंगे.