तकनीकी
अंतरिक्ष में बीटीएस बैंड के गाने बजेंगे
वाशिंगटन, नासा ने अपने आगामी चंद्र मिशन के लिए कोरियन पॉप बैंड बीटीएस के तीन गानों को चुना है. इसमें 29 वर्षीय दक्षिण कोरियाई रैपर आरएम के मूनचाइल्ड के अलावा नासा ने दो अंतरिक्ष-थीम वाले बीटीएस गानों कों चुना है.
नासा की द मून ट्यून्स प्लेलिस्ट में इन्हें शामिल किया गया है. बीटीएस के यह तीनों गानें नासा की ओर से 2024 की चंद्र यात्रा के दौरान अंतरिक्ष में बजाए जाएंगे. इसके साथ ही किम नाम-जून उर्फ आरएम यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र पॉप सिंगल हैं. नासा वर्तमान में अपोलो 11 मिशन की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए अपने अगले चंद्रमा मिशन की तैयारी कर रहा है. इसके लिए उन्होंने मून ट्यून्स नामक एक विशेष प्लेलिस्ट तैयार की है. बता दें कि आरएम सहित बीटीएस टीम के कुछ सदस्य अनिवार्य सैन्य भर्ती के कारण वहां सेवाएं दे रहे हैं.