राजनीति
नीतीश कुमार होंगे इंडिया गठबंधन के संयोजक
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के संयोजक बनेंगे. यह लगभग तय हो चुका है. यह बड़ी पहल कांग्रेस ने की है. शीघ्र ही इसकी घोषणा की जा सकती है.
नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनाए जाने की चर्चा छह महीने से चल रही है. यह चर्चा पटना में हुई इस गठबंधन की पहली बैठक से हो रही है. अब इसकी चार बैठकों के बाद यह आकार लेने की ओर है. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाने की गंभीर पहल हुई.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी ने नीतीश से फोन पर बात की. सूत्रों की मानें तो बातचीत के केंद्र में नीतीश का इस गठबंधन का संयोजक बनना और इसके आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा ही रही.