बंगाल में ईडी टीम पर 200 लोगों ने किया हमला
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली गांव में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर शुक्रवार सुबह तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां के समर्थकों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने उनके वाहनों में तोड़फोड़ की. बताया जाता है कि इस दौरान तीन अधिकारियों को गंभीर चोटें आईं हैं.
प्रदेश के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी से शिकायत मिली है, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई. ईडी के एक अधिकारी के मुताबिक, राशन घोटाले की जांच के सिलसिले में ईडी की टीम ने शुक्रवार सुबह पश्चिम बंगाल में 15 स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान टीम जब टीएमसी नेता शाहजहां के घर पर छापेमारी करने पहुंची तो उनके समर्थकों ने घेरकर हमला कर दिया. अधिकारी के मुताबिक, टीम में ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर शामिल थे. भीड़ ने उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की.
राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल में ईडी की छापेमारी कई महीनों से जारी है. प्रवर्तन निदेशालय ने पहले खुलासा किया था कि पश्चिम बंगाल में लाभार्थियों के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) का लगभग 30 प्रतिशत राशन खुले बाजार मे भेज दिया गया.
ईडी के तीन अधिकारियों को लगी चोट: ईडी अधिकारी के मुताबिक, हमले में तीन अफसरों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि हमले से बचने के लिए हमें वहां से भागना पड़ा. हमारे और केंद्रीय बलों के वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए गए.
शेख शाहजहां गिरफ्तार: टीएमसी नेता शेख शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया गया है. शाहजहां को राज्य मंत्री ज्योतिप्रियो मलिक का करीबी माना जाता है. मलिक को करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले में गिरफ्तार किया गया है.